शाहजहांपुर गांव में 2 परिवारों में झगड़ा
बल्लभगढ़, 1 अक्तूबर (निस)
गांव शाहजहांपुर में जमीन को लेकर दो परिवारों में हुए झगड़े में दो लोगों की मौत हो गई है और एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि शाहजहांपुर गांव में पंचायती जमीन को लेकर दो परिवार के लोगों में झगड़ा हो गया था। इस झगड़े में बाप, बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुमेर सिंह नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
इसके अलावा होशियार सिंह, उसके पिता जानकी और पुत्र सचिन घायल हो गए। एसएचओ सुरेंद्र कुमार के अनुसार गांव में तनाव का माहौल और पुलिस बल तैनात किया गया है।
आज सुबह करीब 10.30 दोनों पक्षों में प्लॉट के रास्ते को लेकर विवाद में एक पक्ष राजकुमार उर्फ राजू, हिमांशु, प्रीति, होशियार, सचिन तथा दूसरे पक्ष में सुमेर सिंह, धर्मबीर, मोहित, कर्मबीर, सुमेर और धर्मबीर की पत्नियां, सुमेर का दामाद, हंसु, दीपक, सुंदर, प्रेम इत्यादि शामिल थे।
दोनों पक्षों का पहले भी रास्ते के लिए विवाद चल रहा था, जिसमें आरोपी पक्ष द्वारा आज लाठी डंडे और चाकू से हमला किया गया जिसमें राजकुमार उर्फ राजू तथा उसके बेटे हिमांशु को चाकू मारा गया जो गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। राजकुमार के भाई होशियार और भतीजे सचिन तथा बेटी प्रीति को भी चोट पहुंची है।
सूचना मिलते ही एसीपी तिगांव राजेश लोहान तथा छांयसा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची निरीक्षण किया। पुलिस द्वारा दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस द्वारा मामले में जांच जारी है और मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।