मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों के 2 गुटों में झगड़ा, 5 घायल

01:01 PM Aug 29, 2021 IST

नारायणगढ़, 28 अगस्त (निस)

Advertisement

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी शनिवार को शहजादपुर की नई अनाज मंडी में किसानों की बैठक में पहुंचे। गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने किसानों को मुज्जफरनगर में होने वाली रैली में आने का न्यौता दिया व अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली किसान आंदोलन स्थल पर पहुंचने का भी न्यौता दिया लेकिन करनाल में किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने की सूचना मिलते ही गुरनाम सिंह चढ़ूनी बैठक को बीच में ही छोड़कर करनाल के लिए निकल गए। इसी बीच स्थानीय किसान नेता नरपत राणा व कंवर पाल राणा अपने साथियों सहित चढ़ूनी गुट के किसानों को काले झंडे दिखाने के लिए नई अनाज मंडी में पहुंच गए।

नरपत राणा ने कहा कि उन्होंने एक दिन पूर्व ही चेतावनी दी थी कि अगर किसानों की बैठक में गुरनाम सिंह चढ़ूनी पहुंचे तो वे काले झंडे दिखायेंगे। काले झंडे दिखाने वाले किसानों नरपत राणा व कंवर पाल राणा आदि के साथ चढ़ूनी गुट के किसानों की हाथापाई हो गई जो देखते ही देखते झगड़े में तबदील हो गई।

Advertisement

किसानों के आपसी झगड़े में दूसरे गुट के नरपत राणा, कंवर पाल राणा, ब्रह‍्मपाल राणा, संदीप राणा व जगदीप सिंह घायल हो गए जिन्हें शहजादपुर अस्पताल ले जाया गया जहां से तीन घायलों को अम्बाला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। शहजादपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

एक दिन पूर्व दी थी चेतावनी

झगड़े में घायल हुए अन्य गुट के किसान नरपत राणा ने कहा कि उन्होंने एक दिन पूर्व ही चेतावनी दे दी थी कि अगर शहजादपुर में शनिवार को होने वाली किसानों की बैठक में गुरनाम सिंह चढ़ूनी पहुंचे तो वे काले झंडे दिखायेंगे। आज जब वे अन्य किसानों सहित काले झण्डे दिखाने नई अनाज मंडी शहजादपुर में पहुंचे तो उन पर हमला कर दिया गया जिसमें उनके लगभग 8 साथी घायल हुए हैं।

घटना की जानकारी नहीं : चढ़ूनी

भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि शहजादपुर में किसानों की बैठक के दौरान ही उन्हें करनाल में किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की घटना की जानकारी मिली थी जिसके बाद वे करनाल के लिए निकल गए। चढ़ूनी ने कहा कि शहजादपुर नई अनाज मंडी में हुए किसानों के झगड़े के बारे उनके पास कोई सूचना नहीं है।

Advertisement
Tags :
किसानोंगुटोंझगड़ा