Fight Against Obesity : PM मोदी के अभियान में नामित होने पर आर माधवन ने जताई खुशी, कहा- सम्मानित महसूस कर रहा
मुंबई, 24 फरवरी (भाषा)
Fight Against Obesity : अभिनेता आर माधवन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से मोटापे के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के लिए नामित होना उनके लिए सम्मान की बात है। माधवन ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है।
आवश्यक और प्रभावशाली जागरूकता अभियान
अभिनेता ने लिखा, मैं पीएम का आभार जताता हूं कि उन्होंने हमारे देश को बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रेरित करने के वास्ते यह आवश्यक व प्रभावशाली जागरूकता अभियान शुरू किया। मैं इस महत्वपूर्ण संदेश को फैलाने के लिए नामित किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। बदले में निम्नलिखित व्यक्तियों को नामांकित करता हूं, जो विभिन्न तरीकों से मेरे लिए प्रेरणा का बड़ा स्रोत रहे हैं।
मैं इन लोगों से विनम्रतापूर्वक आग्रह करता हूं कि वे भारत को स्वस्थ बनाने की इस पहल में शामिल हों। माधवन ने अपनी तरफ से अभियान के लिए जिन लोगों को नामित किया, उनमें ओलंपिक विजेता एथलीट नीरज चोपड़ा और रकुलप्रीत सिंह, विवेक ओबेरॉय तथा रोहित रॉय जैसी फिल्मी हस्तियां प्रमुख हैं।
पीएम मोदी ने मोटापे के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों की 10 हस्तियों को नामित किया, जिनमें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उद्योगपति आनंद महिंद्रा, अभिनेता मोहनलाल व आर माधवन, गायिका श्रेया घोषाल, भोजपुरी गायक-अभिनेता निरहुआ, निशानेबाज मनु भाकर, भारोत्तोलक मीराबाई चानू, इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि और सामाजिक कार्यकर्ता एवं सांसद सुधा मूर्ति शामिल हैं।