अग्रोहा धाम में हनुमान जन्मोत्सव पर लगाया छप्पन भोग
08:23 AM Apr 13, 2025 IST
Advertisement
हिसार,12 अप्रैल (हप्र)
अग्रोहा धाम में हनुमान जन्मोत्सव व पूर्णिमा पर छप्पन भोग, सवामणी, भंडारा, भव्य भजन समारोह करवाया गया। समाज के प्रतिनिधियों की बैठक शनिवार को अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में पहले हुई खुदाई में बाबा हनुमान जी की मूर्ति मिली थी, जो मंदिर में स्थापित है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के सहयोग से अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपये की लागत से भोजनालय कक्ष व बैंक्वेट हाल बनाना गया है। अग्रोहा धाम में 30 करोड़ रुपये की लागत से महाराजा अग्रसेन के नाम पर दो म्यूजियम व ऑडिटोरियम लगभग 1200 सैटींग वाला भव्य ऑडिटोरियम का सौंदर्यकरण का काम चल रहा है।
Advertisement
Advertisement