श्री राम मंदिर में पंचम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित
सीवन (निस)
सीवन के श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम दरबार, भगवान शिव परिवार, भगवान श्री राधा-कृष्ण एवं भगवान विष्णु की प्रतिमाओं का पंचम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बड़ी श्रद्धा, भक्ति और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों से भव्य रूप से सजाया गया। हवन, पूजन और भजन-कीर्तन से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी विनेश मेहता, वीना मेहता, ज्ञान रहेजा व गौशाला सेवा समिति के कोषाध्यक्ष प्रशांत आनंद द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में सद्भाव और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से धर्म और सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि 2021 में आज के दिन इन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी और इस वर्ष यह पंचम प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर भजन गायक केवल कृष्ण मिड्ढा, संजय आहूजा शंटी, राजीव मिड्डा, धीरज गंभीर और अन्य भजन गायकों ने अपने मधुर भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया। समारोह के अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री सनातन धर्म मंदिर के पुजारी महेश शर्मा, राज कुमार रहेजा, तजेंद्र मिड्ढा, संजीव शर्मा, इंदु रहेजा, मंजु रहेजा, अंजू शर्मा, नमिता शर्मा, संतोष रानी व सरिता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।