मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

व्यापारी की हत्या का पांचवां आरोपी गिरफ्तार

08:34 AM Dec 05, 2024 IST

रेवाड़ी, 4 दिसंबर (हप्र)
गारमेंट्स व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में अपराध शाखा-2 धारूहेड़ा पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गांव चिरहाड़ा निवासी सचिन उर्फ नैन के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता ने बताया कि गांव रानौली के शीशराम ने अपनी शिकायत में बताया था कि उनके लडक़े दिनेश कुमार ने जलियावास मे गारमेंटस व किरयाना की दुकान कर रखी थी। 5 जुलाई को उसके बेटे दिनेश कुमार का जन्मदिन था जिसकी वजह से वह अपने बेटे को बुलाने के लिए दुकान पर गया था। उनकी दुकान से कुछ दूर पर एक मोमोज की रेहड़ी लगी हुई थी जिस पर एसपी उर्फ शिव गांव जलालपुर एवं सुम्मी गुर्जर पातुहेड़ा व अमित पहलवान गांव आसलवास ये तीनों मोमोज खा रहे थे। जो यह तीनों उसके लड़के के पास आए और झगड़ा करने लग गए। जो समझाने के बाद वह सभी वहां से चले गए। उसके बाद वह अपने बेटे के साथ दुकान के पास चौराहे पर आकर बैठ गया।
थोड़ी देर बाद शिव कुमार उर्फ एसपी, सुम्मी व अमित एक कार मे आए तथा शिव कुमार उर्फ एसपी के दो दोस्त सचिन व देवेन्द्र उर्फ देबू निवासी चिरहाडा अपनी बाइक पर आए और फिर दिनेश के साथ झगडा करने लगे। इसके बाद शिव कुमार उर्फ एसपी ने उसके बेटे दिनेश को गोली मार दी और अभी आरोपी मौके से फरार हो गए। जो आस पड़ोस के लोगों की मदद से वह दिनेश को इलाज के लिए पुष्पाजंली अस्पताल रेवाड़ी लेकर गया जहां डाक्टर ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कसौला में हत्या का मामला दर्ज करके मामले में एक नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर चार आरोपी सुनील उर्फ सुम्मी, शिव कुमार उर्फ एसपी, भानु प्रताप उर्फ खोटु व देवेन्द्र उर्फ देबू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले में अपराध शाखा धारूहेड़ा पुलिस ने मंगलवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी गांव चिरहाडा निवासी सचिन उर्फ नैन को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

Advertisement

Advertisement