मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गन्नौर के पास औद्योगिक क्षेत्र में चार फैक्टरियों में लगी भीषण आग

09:44 AM Aug 23, 2023 IST
गन्नौर के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने के बाद एक फैक्टरी से निकलता काला धुंआ। -हप्र

सोनीपत, 22 अगस्त (हप्र)
गन्नौर के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के फेज-1 स्थित साई एग्जिम केमिकल फैक्टरी में मंगलवार को अचानक आग लग गई। आग से फैक्टरी में रखे गैस सिलिंडर धमाके के साथ फटने लगे। उनके टुकड़े कई फीट तक आसमान में उड़ रहे थे। इसी बीच केमिकल फैक्टरी पास एक अन्य केमिकल, सोडा और गत्ता फैक्टरी में भी आग पहुंच गई। अग्निशमन विभाग की 25 गाड़ियों ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। साई एग्जिम फैक्टरी का एक कर्मी भी लापता है। उसके बारे में सुराग लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार साई एग्जिम फैक्टरी में पॉलिएस्टर रेजिन बनाने का काम किया जाता है। फैक्टरी में काम करने वाले श्रमिक के दुर्गा प्रसाद ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे अचानक फैक्टरी में बिजली कट गई थी। जिसके बाद फैक्टरी का जनरेटर चलाया गया। जनरेटर चलाने के बाद जब एमसीबी उठाई गई तो अचानक शार्ट सर्किट हो गया। जिससे चिंगारी साथ रखे केमिकल में जा गिरी। जिससे केमिकल ने आग पकड़ ली। फैक्टरी में आग ने साथ लगती सोडा फैक्टरी, उसके पीछे स्थित काव्या इंटरप्राइजेज व रूबी इंडस्ट्रीज को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए गन्नौर के अलावा सोनीपत जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 16, पानीपत से 3, रोहतक से 3 व झज्जर से 3 दमकल गाडिय़ों को मौके पर बुलवाया गया।
फैक्टरी में आग लगने के बाद कर्मचारी बाहर निकल गए, लेकिन मेंटेनेंस विभाग का काम कर रहे नफीस (50) के बारे में सुराग नहीं है। बताया जा रहा है कि वह बाहर नहीं आए।

Advertisement

''आग पर काबू पाने के बाद फैक्टरी का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले लापता नफीस की तलाश करेंगे। इसके साथ ही फैक्टरी में सुरक्षा उपकरणों को लेकर भी जांच की जाएगी। अगर आग पर काबू पाने वाले सुरक्षा उपकरण नहीं मिले तो फैक्ट्री संचालक व संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी जाएगी।''
डॉ. निर्मल नागर, एसडीएम

Advertisement
Advertisement