मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बरवाला में भ्रूणलिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश, महिला समेत तीन पकड़े

10:31 AM Oct 15, 2023 IST
Advertisement

सिरसा, 14 अक्तूबर (हप्र)
सिरसा स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी टीम ने शनिवार को हिसार टीम के सहयोग से बरवाला में भ्रूणलिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश किया और महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि भ्रूण लिंग जांच का आरोपी डॉक्टर भागने में कामयाब रहा।
सिरसा सिविल सर्जन महेंद्र भादू ने बताया कि उन्हें इस गिरोह की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद उन्होंने पीएनडीटी नोडल आफिसर डॉ. भारत भूषण व डॉ. हरसिमरन के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने हिसार पीएनडीटी नोडल ऑफिसर प्रभु दयाल के सहयोग से गिरोह को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। टीम ने दलाल सुनीता के माध्यम से भ्रूण लिंग जांच का सौदा तय किया। दलाल स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाई गई फर्जी गर्भवती को अपने घर ले गई। जैसे ही डेकोय मरीज सुनीता के घर पहुंची। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस को साथ लेकर छापा मार दिया। आरोप है कि इस गिरोह में डॉ अनंतराम भी मौजूद था, लेकिन भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने सुनीता, उसके भतीजा अली व साथी कृष्ण को काबू कर लिया एवं 2500 रुपये की राशि बरामद कर ली।
सुनीता घर में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से भूर्ण लिंग जांच की थी। आरोप है कि यह मशीन डॉ. अनंतराम हस्पताल की थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement