For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

परिवार मिलन समारोह में उत्सव जैसा उत्साह

10:39 AM Nov 05, 2024 IST
परिवार मिलन समारोह में उत्सव जैसा उत्साह
सिरसा में सोमवार को माहेश्वरी समाज के परिवार मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती महिलाएं। -हप्र
Advertisement

सिरसा, 4 नवंबर (हप्र)
रानियां रोड स्थित माहेश्वरी भवन में रविवार शाम माहेश्वरी परिवार के वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसने सामुदायिक बंधन को मजबूत किया। माहेश्वरी चैरिटी ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में माहेश्वरी समाज के परिवारों ने भाग लिया। इस अवसर पर उत्सव का माहौल देखने को मिला।
ट्रस्ट के प्रवक्ता राम माहेश्वरी ने बताया कि समारोह में समाज के प्रबुद्धजन अश्विनी राठी, डाॅ. जीएस सोमानी, बजरंग सारड़ा, आनंद बियाणी, पुरुषोत्तम मंत्री, गौरीशंकर राठी व राजकुमार मुंदड़ा ने भगवान शंकर के चरणों में दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरूआत की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ऐसे समारोह समाज के लोगों को एक साथ लाने और पारंपरिक मूल्यों को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान सचिव संजय बागड़ी ने समारोह की बड़े ही बेहतर ढंग से अध्यक्षता की। समाज के युवा प्रतीक राठी व दिव्या मोहंता ने समारोह के संचालन की जिम्मेदारी बखूबी संभाली। अमिता मंत्री ने दोनों का पूरा सहयोग किया।
समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक शृंखला प्रस्तुत की गई, जिसमें नृत्य, संगीत और नाटक शामिल थे। बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
परिवार मिलन समारोह में बच्चों से लेकर बड़ों तक ने अपनी प्रतिभा पेश कर तालियां बटोरी। मनोरंजन के लिए तम्बोला, कपल गेम भी करवाई गई। माहेश्वरी समाज के लोगों ने इस परिवार मिलन समारोह के जरिए एकता और भाईचारे का संदेश दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement