त्योहार हमारे देश की प्राचीन संस्कृति के परिचायक : दत्तात्रेय
जगाधरी, 18 अगस्त (निस)
हरियाणा बाल कल्याण परिषद की ओर से शुक्रवार को जगाधरी के सुखमणी पैलेस में राज्य स्तरीय हरियाली तीज के महोत्सव का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर हरियाणा बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया। महोत्सव में हरियाणा भर से विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महोत्सव में राज्यपाल ने आरपीएस पब्लिक स्कूल धारूहेड़ा की छात्राओं द्वारा हनुमान चालीसा पर आधारित प्रस्तुति पर छात्राओं को बधाई दी। दत्तात्रेय ने कहा कि मनुष्य के जीवन में जोश, उल्लास एवं उत्साह पैदा करने में उत्सवों और त्योहारों का अहम महत्व होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्कूल शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि त्योहार हमारी संस्कृति की ताकत हैं। हमारे पूर्वजों ने हजारों साल पहले कह दिया था कि खुश रहना ही जीवन है और यह खुशी हमें उत्सव से मिलती है। जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं उपायुक्त राहुल हुड्डा ने भी विचार व्यक्त किए। राज्यपाल ने बालकुंज छछरौली में होने वाले विकास कार्यों के लिए आर्थिक सहयोग करवाने पर सीईओ जिला परिषद नवीन आहूजा, एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल, बीडीपीओ छछरौली, जगाधरी श्याम लाल को भी सम्मानित किया।
राज्यपाल ने सीडब्ल्यूसी की चेयरमैन प्रीति जौहर, बाल कल्याण परिषद हरियाणा की मानद महासचिव रंजीता मेहता आदि को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, जिला परिषद के अध्यक्ष रमेश ठसका, मेयर मदन चौहान, भाजपा के जिला प्रधान राजेश सपरा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष परीशा आर्य, एसपी मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, एएसपी हिमांद्री कौशिक, सुनीता शर्मा, जिला बाल कल्याण अधिकारी यमुनानगर सुखमिन्द्र सिंह उपस्थित रहे। महामहिम ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।