For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

त्योहार और धर्म हमें जोड़ते हैं : भगवंत मान

06:08 AM Apr 01, 2025 IST
त्योहार और धर्म हमें जोड़ते हैं   भगवंत मान
मालेरकोटला में मुस्लिम भाई चारे को ईद मुबारक देते हुए मुख्यमंत्री। निस
Advertisement

संगरूर, 31 मार्च (निस)
ईद-उल-फितर के मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान मलेरकोटला स्थित ईदगाह पहुंचे और मुस्लिम समुदाय को ईद की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे त्योहार और धर्म हमें जोड़ते हैं, नफरत की कोई जगह नहीं।
इस अवसर पर सीएम ने मलेरकोटला में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा की, जिसे केंद्र सरकार के सहयोग से 60:40 के अनुपात में बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और यहां 100 एमबीबीएस सीटों के साथ नया सत्र शुरू किया जाएगा। इसके अलावा, सिविल अस्पताल को 150-200 बिस्तरों तक अपग्रेड किया जाएगा और जिले के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 150-200 करोड़ रुपये का अनुदान निर्धारित किया गया है। मान ने बेरोजगार युवाओं को मिनी बस परमिट देने और आसान शर्तों पर वाहन खरीदने की सुविधा प्रदान करने की भी घोषणा की। इस अवसर पर सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर, विधायक मोहम्मद जमील उर रहमान और जसवंत सिंह गज्जणमाजरा भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement