माेहाली के स्कूल में मनाया उत्सव
मोहाली (निस)
शास्त्री मॉडल स्कूल में बसंत पंचमी का त्योहार बड़ी ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की और अपने अच्छे भविष्य तथा शिक्षा में सफलता की कामना की। स्कूल के प्रधानाध्यापक आर. बाला ने भी छात्रों के साथ मिलकर मां सरस्वती की आराधना में भाग लिया और सभी बच्चों की वार्षिक परीक्षाओं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने की कामना की। इसके बाद, स्कूल में पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने रंग-बिरंगी पतंगें उड़ाकर खूब मस्ती की। इस दौरान बच्चों को मीठे चावल भी वितरित किए गए। स्कूल प्रशासन का कहना है कि ऐसे आयोजनों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मोबाइल फोन से दूर ले जाकर उन्हें भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ना है, ताकि वे अपने विरासत को न भूलें। इस तरह के कार्यक्रम स्कूल में नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देते हैं।