For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

महिला क्लर्क 39 हजार रिश्वत लेते पकड़ी

08:45 AM Apr 17, 2024 IST
महिला क्लर्क 39 हजार रिश्वत लेते पकड़ी
Advertisement

सोनीपत, 16 अप्रैल (हप्र)
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने पंचायती राज विभाग की एक महिला क्लर्क को 39 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उक्त क्लर्क ने विकास कार्यों में खर्च हुई राशि के बिल पास करने के एवज पर ठेकेदार से रुपये मांगे थे। गांव रोहट निवासी विकास ने एसीबी की टीम को शिकायत दी थी कि वह पंचायती विभाग की तरफ से विकास कार्य करवाने का ठेका लेते हैं। सिलाना, सिसाना और सेहरी में विकास कार्य के लिए उन्हें 11.14 लाख रुपये का टेंडर मिला है जिसमें से 7.51 लाख उन्हें मिल चुके हैं। अब वह 3.43 लाख रुपये रिलीज करवाने के लिए उक्त क्लर्क के पास गये तो उसने 39 हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांगे। इंस्पेक्टर भगत सिंह की टीम ने रिश्वत की राशि देकर विकास को क्लर्क के पास भेज दिया। जब विकास पंचायती राज विभाग कार्यालय के पास रिश्वत की राशि महिला क्लर्क को दी तो उसी समय टीम ने छापा मारकर महिला क्लर्क को रिश्वत की राशि सहित रंगेहाथ पकड़ लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×