मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नयी शिक्षा नीति के नाम पर चार गुणा तक बढ़ाई फीस : गीता श्योराण

07:59 AM May 30, 2024 IST
Advertisement

भिवानी, 29 मई (हप्र)
किसी भी समाज, प्रदेश व देश का विकास शिक्षा पर ही निर्भर होता है। शिक्षा के सहारे ही युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकता है, लेकिन भाजपा शासनकाल में निरंतर शिक्षा को महंगा कर युवाओं व राष्ट्र के भविष्य पर लगातार प्रहार किए जा रहे हैं। इसके तहत अब नयी शिक्षा नीति के नाम पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय द्वारा फीस बढ़ोतरी की गई है, जिसका सीधे रूप से असर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के युवाओं पर पड़ेगा। यह बात आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष गीता श्योराण लाखलाण ने प्रेस को जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीति लागू होने से एमडीयू रोहतक में हर विभाग की फीस चार गुणा तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि एमए इकोनॉमिक्स, एमए इंग्लिश, एमए हिस्ट्री, एमएससी गणित, एमए हिंदी, एमए लोक प्रशासन की जो सालाना फीस 8500 रुपए थी, वह अब बढ़ाकर 30 हजार 660 रुपये कर दी गई है। यही नहीं बीएससी गणित, बीएएसी जेनेटिक्स, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट की फीस भी कई-कई गुणा बढ़ा दी गई है। युवा नेता पवन ठाकुर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एमडीयू रोहतक द्वारा बढ़ाई गई फीस को वापस नहीं लिया गया तो आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement