बार एसोसिएशन के लिए ऑनलाइन ही जमा होगी फीस
09:23 AM Dec 15, 2024 IST
Advertisement
रोहतक, 14 दिसंबर (हप्र)
जिला बार एसोसिएशन के महासचिव दीपक हुड्डा ने कहा कि सभी वकील 30 दिसंबर तक ऑनलाइन वार्षिक फीस जमा कराएं। किसी भी प्रकार का नकदी का लेन-देन मान्य नहीं होगा। उन्होंने बताया कि बार एसोसिएशन के चुनाव के संबंध में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है। इसके बाद जींद बार एसोसिएशन और कुरुक्षेत्र बार एसोसिएशन ने चुनाव की घोषणा कर दी है। ऐसे में रोहतक बार एसोसिएशन के चुनाव जल्द घोषित हो सकते हैं। इसलिए सभी सदस्य वकील ऑनलाइन माध्यम से वार्षिक फीस जमा कराना सुनिश्चित करें। बार एसोसिएशन के महासचिव दीपक हुड्डा ने आरोप लगाया कि आम सभा मे प्रधान अरविंद श्योराण ने सही तरीके से हिसाब-किताब का लेखा-जोखा प्रस्तुत नहीं किया।
Advertisement
Advertisement