मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पक्षियों के लिए रखा दाना-पानी

10:47 AM Jun 02, 2024 IST
कैथल में शनिवार को पक्षियों के लिए दाना-पानी रखते डीएलएसए के सदस्य। -हप्र

कैथल, 1 जून (हप्र)
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश रितु वाईके बहल के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर परिसर प्रांगण में जगदीप तंवर चीफ लीगल ऐड डिफेंस काउंसल कैथल द्वारा पक्षियों व जीव जंतुओं के पीने के पानी के लिए कसोरे लगाये गए। उन्होंने बताया कि गर्मी से पशु पक्षी व जीव जंतु पीने के पानी को तरस जाते हैं। अत: हम को पक्षियों के लिए मिट्टी के कसोरे में पानी व दाना आदि डाल कर छतों व दीवारों पर रखना चाहिए जिससे पक्षी अपना पेट भर सके और अपनी प्यास बुझा सके।
इन गतिविधियों का आयोजन सामाजिक संस्था लांयस क्लब कैथल सिटी, भगवान से प्रेम, सनातन धर्म मंदिर सभा कैथल के सौजन्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement