For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘सरकार गांव के द्वार’में आये फीडबैक की झलक बजट में दिखेगी : सुक्खू

06:49 AM Jan 25, 2024 IST
‘सरकार गांव के द्वार’में आये फीडबैक की झलक बजट में दिखेगी   सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को बिझडी में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में जनता का अभिवादन करते हुए। -निस
Advertisement

हमीरपुर, 24 जनवरी (निस)
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को बड़सर उपमंडल के बिझडी में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा जनसमस्याएं सुनीं। कार्यक्रम के दौरान कुल 51 समस्याएं प्राप्त हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘सरकार गांव के द्वार’ महज कार्यक्र म नहीं है, बल्कि इससे प्राप्त फीडबैक की झलक आने वाले बजट में दिखेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनसमस्याओं का समाधान करने को प्राथमिकता प्रदान कर रही है। वर्षों से लंबित राजस्व मामलों का निपटारा करने के लिए प्रदेश में राजस्व लोक अदालतें लगाई जा रही हैं, जिनमें अब तक 65 हजार से अधिक इंतकाल के मामलों का निपटारा किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस पहल को सफल बनाने के लिए पटवारियों, कानूनगो सहित अन्य राजस्व अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। सुक्खू ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने शिक्षा क्षेत्र की उपेक्षा की जिसके कारण हिमाचल गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के मामले में 18वें स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा में सुधार लाने के लिए कई प्रयास कर रही है, ताकि विद्यार्थी भविष्य की चुनौतियों को निपटने के लिए सक्षम हो सकें। प्रदेश में स्थापित किए जा रहे राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल आने वाले समय में स्कूली शिक्षा में सुधार लाने के साथ ही समाज की मानिसकता में भी बदलाव लाने में सहायक बनेंगे। सुक्खू ने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई होगी, स्कूलों को स्मार्ट यूनिफार्म चुनने का अधिकार दिया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×