For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बच्चों के लिये ‘फीड दी चिल्ड्रन, फीड दी नेशन’ की शुरुआत

08:00 AM May 24, 2024 IST
बच्चों के लिये ‘फीड दी चिल्ड्रन  फीड दी नेशन’ की शुरुआत
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 23 मई (हप्र)
स्लम एरिया में रहने वाले कुपोषित बच्चों को प्रोत्साहित करने की दिशा में लांच किये गये ‘फीड दी चिल्ड्रन, फीड दी नेशन’ अभियान को डॉन बास्को नवजीवन सोसायटी ने चंडीगढ़ के अंतिम छोर पर स्थित गांव फैदां निजामपुर में शुरू किया। सोसायटी के निदेशक फादर रेजी टॉम ने बताया कि यह प्रयास निर्धन वर्ग के उत्थान के लिये मील का पत्थर साबित होगा। यह अभियान सुनिश्चित करेगा कि समाज के सामूहिक प्रयासों के चलते कोई भूखा नहीं सोयेगा। अभियान के तहत प्रयास है कि स्लम एरिया में कुपोषण का शिकार हो रहे बच्चों के लिए न केवल पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जाए बल्कि उनकी सेहत में भी सुधार किया जा सके।
इस प्रोजेक्ट के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय पार्षद जसबीर सिंह लाड्डी, सोसायटी के कोर सदस्य मनमोहन खन्ना, अरुण मैसी, अमित शर्मा, चांदनी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रोजेक्ट के तहत स्लम एरिया में रहने वाले लगभग 600 बच्चों का लाभ पहुंचाया जायेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×