मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फेडरेशन आफ ऑटोमोबाइल डीलर्स ने बैठक में अरुण सूद के समक्ष उठायी आपत्ति

12:36 PM Jun 29, 2023 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 28 जून (हप्र)

Advertisement

फेडरेशन आफ ऑटोमोबाइल डीलर्स आफ चंडीगढ़ के पदाधिकारियों ने भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद से एक मीटिंग की । मीटिंग के दौरान हैरानी ज़ाहिर की गई कि चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी योजना के तहत यूटी प्रशासन ने कार्बन न्यूट्रल सिटी बनाने हेतु शहर में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति लागू तो कर दी है, लेकिन बड़ा सवाल है कि इस योजना को करने के लिए पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर है ही नहीं। इसके साथ ही प्रशासन ने बिना कोई तैयारी किये जल्दबाजी में ईवी पॉलिसी लागू कर शहर वासियों के लिए समस्या खड़ी कर दी है।

फेडरेशन के प्रेसिडेंट रंजीव दहूजा ने प्रशासन के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि शहर में अन्य राज्यों से पेट्रोल और डीजल के वाहन बदस्तूर आते रहे तो चंडीगढ़ कार्बन न्यूट्रल सिटी किस प्रकार हो पाएगी। फेडरेशन ने मांग की कि सभी श्रेणियों के वाहनों के पंजीकरण के लिए कैपिंग हटाई जाये। अरुण सूद ने कहा कि वह पहले ही इस मुद्दे को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व राज्यपाल के समक्ष रख चुके हैं और उम्मीद करते हैं ईवी के लिए उपयुक्त माहौल व इंफ्रास्ट्रक्चर बनने तक इस पॉलिसी को जल्द ही रिस्ट्रक्चर किया जाएगा ताकि ऑटो डीलर व उन पर आश्रित 10 हजार परिवार प्रभावित न हों। मीटिंग में ऑटोमोबाइल फेडरेशन की ओर से रंजीव दहूजा, राम कुमार गर्ग ,बलविंदर सिंह, नितिन गुप्ता व आशीष गुप्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
आपत्तिउठायीऑटोमोबाइलडीलर्सफेडरेशनसमक्ष