For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पहाड़ों की फरवरी बीत रही दिसंबर जैसी

08:28 AM Feb 21, 2024 IST
पहाड़ों की फरवरी बीत रही दिसंबर जैसी
लाहौल स्पीति में मंगलवार को बर्फबारी के बाद का नजारा। - प्रेट्र
Advertisement

शिमला/श्रीनगर, 20 फरवरी (एजेंसी)
हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में इन दिनों मौसम ने ऐसी करवट बदली है मानो दिसंबर का महीना हो। यह अलग बात है कि इस बाद दिसंबर में शीत लहर तो खूब चली, लेकिन बर्फबारी ने खूब तरसाया। अब कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है।
मंगलवार को दोनों राज्यों के कई स्थानों पर मध्यम से भारी बर्फबारी हुई। कश्मीर के श्रीनगर में सर्दी के मौसम की दूसरी बर्फबारी हुई। उधर, हिमाचल प्रदेश के जनजातीय इलाकों और ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों पर भारी बर्फबारी के कारण चार राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 228 सड़कें अवरुद्ध हो गईं। श्रीनगर में एक अधिकारी ने बताया कि गुलमर्ग, सोनमर्ग, शोपियां, गुरेज, माछिल और घाटी के अन्य पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। एक अधिकारी ने कहा कि बारामूला जिले में स्कीइंग रिसॉर्ट गुलमर्ग में पिछले 48 घंटों में लगभग 2.5 फुट ताजा बर्फबारी हुई है। इसी स्थान पर बुधवार से चौथे खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की मेजबानी होनी है। साधना टॉप में पांच फुट तक बर्फ जमा हो गई जबकि राजदान टॉप में भी पांच, तुलैल-गुरेज में चार और सोनमर्ग में 4.5 फुट बर्फ जमा हुई। हिमाचल प्रदेश के किलाड़ (पांगी) में 90 सेमी बर्फबारी हुई जबकि छितकुल और जलोरी जोत में 45 सेमी, कुकुमसेरी में 44 सेमी और गोंदला में 39 सेमी बर्फबारी हुई। कई जगह रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×