मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बेखौफ अवैध कॉलोनाइजर : कृषि योग्य भूमि पर काट रहे प्लॉट और काॅलोनियां

06:58 AM Feb 13, 2025 IST
बराड़ा उपमंडल क्षेत्र में काटी गई कॉलाेनी। -िनस

जयबीर राणा/निस
बराड़ा, 12 फरवरी
बराड़ा उपमंडल में अवैध कॉलोनियां काटने का धंधा खुलेआम चल रहा है। भूमाफिया बेखौफ होकर कृषि योग्य भूमि पर अवैध प्लॉट काटकर बेच रहा है। मामले में प्रशासन की चुप्पी और अनदेखी उनकी संलिप्तता की ओर इशारा कर रही है।
बराड़ा के मौजगढ़ रोड, सोहाना-मुलाना रोड, अधोया रोड, दोसड़का रोड, बुढ़ियों रोड और मुलाना-टंगेल रोड जैसे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कृषि योग्य भूमि पर रिहायशी और कमर्शियल प्लॉट काटकर कॉलोनियां बसाई जा रही हैं। इससे न केवल कृषि उत्पादन प्रभावित होगा बल्कि भविष्य में अनाज का संकट भी पैदा हो सकता है। इन कॉलोनियों में प्लॉट खरीदने वाले लोगों को यह तक नहीं पता कि वे अपने खून-पसीने की कमाई जिस जमीन पर लगा रहे हैं, वह वैध है या नहीं। जब इन कॉलोनियों में सरकारी सुविधाएं नहीं मिलतीं या अवैध बताकर इन पर कार्रवाई होती है तो लोगों की मेहनत की कमाई डूब जाती है। जिला नगर योजनाकार विभाग की भूमिका इस पूरे मामले में संदिग्ध नजर आ रही है। बार-बार मीडिया में मुद्दा उठने के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

Advertisement

प्रशासन की खोखली घोषणाएं

जिला नगर योजनाकार रोहित चौहान का कहना है कि अवैध कॉलोनियों की जानकारी प्रशासन के पास है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। वहीं विभाग के कनिष्ठ अभियंता अभिषेक कौशिक से बात की तो वह कोई सनोषजनक जवाब नहीं दे सके। उसके बाद उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। प्रशासन ने जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं की, तो बराड़ा में अवैध कॉलोनियों की समस्या विकराल रूप ले सकती है।

यह होंगी परेशानियां

इन कॉलोनियों में न सड़कें हैं, न बिजली-पानी की समुचित व्यवस्था है।
हरियाली खत्म होने से जल संकट और प्रदूषण बढ़ने का खतरा है।
बिना योजना के बसी कॉलोनियों में बारिश के दौरान जलभराव और सीवरेज की समस्या।
अवैध कॉलोनियों से क्षेत्र का विकास अनियोजित हो रहा है, जिससे शहरीकरण की समस्याएं बढ़ेंगी।

Advertisement

Advertisement