मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाढ़, जलभराव की आशंका, जिला प्रशासन सतर्क

07:18 AM Jul 04, 2025 IST

फरीदाबाद, 3 जुलाई (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा 2 जुलाई को बाढ़ और जलभराव की स्थिति की समीक्षा हेतु आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में, उपायुक्त विक्रम सिंह ने जिले में संबंधित सभी विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि मानसून सीजन को देखते हुए संभावित आपात स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने मुख्यालय, स्टेशन पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। अगले आदेश तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़े।
उन्होंने कहा कि बारिश के कारण जलभराव, आवागमन में बाधा या बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों को अमल में लाने के लिए सभी विभागों की सक्रिय उपस्थिति आवश्यक है।
किसी भी प्रकार की ढिलाई या अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा। जिला प्रशासन ने सभी विभाग प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि निचले स्तर तक यह आदेश सख्ती से
लागू हो और आवश्यक तैयारियां पहले से सुनिश्चित कर ली जाएंए ताकि किसी भी स्थिति से प्रभावी रूप से निपटा जा सके।

Advertisement

Advertisement