For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Fear Is Back : सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर छोरी 2, डर का नया चेहरा देखने के लिए रहें तैयार

05:34 PM Mar 25, 2025 IST
fear is back   सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर छोरी 2  डर का नया चेहरा देखने के लिए रहें तैयार
Advertisement

नई दिल्ली, 25 मार्च (भाषा)

Advertisement

Chhori 2 On Prime Video : नुसरत भरूचा अभिनीत 'छोरी 2' प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। प्राइम वीडियो ने मंगलवार को यह घोषणा की। यह फिल्म वर्ष 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'छोरी' का सीक्वल है, जो वर्ष 2017 की मराठी हॉरर फिल्म 'लपाछपी' का रीमेक थी।

इसकी कहानी एक गर्भवती महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके अजन्मे बच्चे को बुरी आत्माओं द्वारा निशाना बनाया जाता है। 'छोरी 2' का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है। फिल्म में सोहा अली खान, गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन और हार्दिका शर्मा भी नजर आएंगे।

Advertisement

फिल्म में 'साक्षी' का किरदार नुसरत भरूचा निभाएंगी। प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर फिल्म का टीजर साझा कर फिल्म के 11 अप्रैल को रिलीज होने की जानकारी दी। 'छोरी 2' को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है, क्योंकि यह पहले वाले हिस्से की तरह ही डर और थ्रिल से भरपूर होने वाली है।

यह फिल्म अपनी कहानी के साथ दर्शकों को फिर से एक डरावने और रोमांचक सफर पर ले जाएगी। फिल्म की कहानी को लेकर अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह कहानी पहले वाले भाग से जुड़ी हुई होगी। फिल्म में भय और सस्पेंस का स्तर पहले से कहीं ज्यादा बढ़ाया गया है, जिससे दर्शकों को अधिक रोमांच का अनुभव होगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement