रतन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट में एफडीपी का शुभारंभ
फरीदाबाद, 15 अक्तूबर (हप्र)
रतन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेनेजमेंट सेवली जिला पलवल के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एआईसीटीई अटल प्रायोजित (एडवांसिंग इन फैकल्टी स्किलस इन इलेक्ट्रोनिकल्स व्हीकल) पर एक सप्ताह का फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का शुभारंभ किया गया। प्रोग्राम का उद्घाटन कॉलेज के चेयरमैन यशवीर डागर द्वारा किया गया। डायरेक्टर डॉ. श्याम सुंदर कौशिक और एफडीपी के कोऑर्डिनेटर डॉ. रविंदर कुमार द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. संदीप खरब डिप्टी सेक्रेटरी एचएसबीटीई पंचकूला और शशि भूषण जांगड़ा प्रिंसिपल गवर्नमेंट पॉलिटेक्निकल कॉलेज उटावड़ का स्वागत किया गया। डॉ. संजय अग्रवाल प्रो. वाइस चांसलर छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी और डॉक्टर नेहा खुराना यूआईटी एमडीयू रोहतक द्वारा तकनीकी सत्र लिये गये। इनके द्वारा भविष्य में इवी का उपयोग और उनकी कार्यशैली के बारे में बताया गया। इस प्रोग्राम में पूरे भारत के विभिन्न संस्थाओं से 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रोग्राम में रतन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के कुछ अध्यापक व अध्यापिकाओं ने भी भाग लिया।