For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फरीदाबाद से बिहार जाकर तुड़वाई एफडी, साइबर ठगों को ट्रांसफर की रकम

10:14 AM Nov 27, 2024 IST
फरीदाबाद से बिहार जाकर तुड़वाई एफडी  साइबर ठगों को ट्रांसफर की रकम
Advertisement

फरीदाबाद, 26 नवंबर (हप्र)
सीबीआई का डीसीपी बनकर ठग ने बैंक कर्मी को डिजिटल अरेस्ट कर तीन दिन तक प्रताडि़त किया। मामले में फंसाने की धमकी दी। मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया। उसे मधुबनी बिहार भेजकर अपने खाते से पैसे ट्रांसफर करने को मजबूर कर दिया। इस तरह पांच लाख तीन हजार की ठगी हो गई।
साइबर थाना सेंट्रल में बेनीपट्टी गांव जिला मधुबनी बिहार के रहने वाले आदित्य कुमार झा ने दी शिकायत में बताया कि वह फिलहाल डिस्कवरी पार्क सेक्टर-80 ग्रेटर फरीदाबाद में रहते हैं। वह वायुसेना से सार्जेन्ट के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और पंजाब नेशनल बैंक की मच्छगर शाखा में लिपिक हैं।
छह अक्तूबर 2024 को उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि आपका सिम कार्ड दो घंटे के अंदर बंद हो जाएगा। आपके आधार कार्ड से एक और सिम एक्टिवेट है। इससे जुआ सहित अश्लील मैसेज भेजे जाते हैं। इसलिए आपके खिलाफ मामला दर्ज है।
आदित्य ने इनकार किया कि उसने तो दूसरी सिम जारी नहीं कराई है फिर उसके पास वीडियो कॉल की गई। कॉल करने वाले ने अपने आपको सीबीआई दिल्ली से डीसीपी बताया। उन्होंने कहा कि आपके नाम से गिरफ्तारी वारंट निकला है। दो घंटे में सीबीआई दिल्ली ऑफिस पहुंचो। यह भी बताया कि उसके नाम पर 6.68 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग का केस है, जो नवाब मलिक के साथ है। उसने किसी नवाब मलिक से पहचान होने से इनकार किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार करने की धमकी देकर कहा कि एकांत में जाओ, किसी परिवार के सदस्य को कुछ नहीं बताना। यह सुनकर वह ग्रेटर फरीदाबाद स्थित विपुल प्लाजा में पहुंचा गया। वहां कमरा बुक किया और वीडियो कॉल पर बात करता रहा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement