For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नहीं दी एफडी व आरडी की राशि, निवेशकों ने लगाए फ्रॉड के आरोप

10:29 AM Dec 03, 2024 IST
नहीं दी एफडी व आरडी की राशि  निवेशकों ने लगाए फ्रॉड के आरोप
Advertisement

जींद (जुलाना), 2 दिसंबर (हप्र)
जुलाना कस्बे में ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसायटी के नाम से एक कार्यालय लगभग 8 साल से चलाया जा रहा था। सोसायटी के एजेंट एफडी और आरडी के नाम पर बाजार में निवेशकों से रुपये जमा करवाते थे। सोसायटी के एजेंट सोनू ने बताया कि उसने लगभग 500 लोगों का सोसाइटी में निवेश करवाया है। ऐसे में लगभग करोड़ों रुपये उसके उपभोक्ताओं के सोसाइटी में जमा हैं। इसके अलावा काफी लोग स्वयं भी कार्यालय में जमा करवाते थे। सोसाइटी के शुरुआती दिनों में समय पर लेनदेन होता रहा है। जिससे निवेशकों का भरोसा सोसाइटी पर हो गया और लोग काफी संख्या में निवेश करने लगे। लोगों ने करोड़ों रुपये निवेश कर दिए। तीन माह बाद सोसायटी द्वारा समय अवधि पूरी होने पर भी लोगों को रुपए नहीं दिए जा रहे,जबकि निवेशक एजेंट से रुपये मांग रहे हैं।
सोसाइटी का इंचार्ज फोन तक नहीं उठा रहा है। सोमवार को दर्जनों लोग कार्यालय पहुंचे और रोष प्रकट किया। डायल 112 के पुलिस कर्मचारियों ने रोष प्रकट कर रहे लोगों को चौकी में शिकायत करने के लिए कहा है। वहीं, सोसायटी के जुलाना फ्राइचेंची जसबीर ने कहा कि यह सोसाइटी का सुविधा केंद्र है। हम सभी कॉपरेटिव प्रमोटर हैं। सोसाइटी डिजिटल पॉइंट देती है। सोसाइटी से कैश की डिमांड की गई है। जैसे ही कैश आएगा सभी को पेमेंट दे दी जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement