एफसीआई के मैनेजर को भेजा जेल
चंडीगढ़/पंचकूला, 19 अगस्त (नस)
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भारतीय खाद्य निगम के प्रबंधक और एक निजी व्यक्ति को 2 रुपये के रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। फूड कार्पोरेशन आफ इंडिया पंजाब, चंडीगढ़ के मैनेजर गगन नेगी और प्राइवेट व्यक्ति रविंदर उर्फ बंटी के ठिकानों पर सीबीआई ने आज भी छापेमारी की। ब्यूरो द्वारा मामले में आरोपियों समेत अन्य अज्ञात लोगों को भी केस में नामजद किया गया है। जांच में सामने आया कि प्रबंधक गगन नेगी अमृतसर निवासी निजी फर्म बंटी इंटरप्राइसेस के मालिक रविंदर उर्फ बंटी के साथ मिलकर खाद्यान्नों की खरीद और ई-नीलामी की प्रक्रिया में हेरफेर करके एफसीआई से चावल की बिक्री व खरीद का अनुचित व्यवसाय प्राप्त कर रहा था। खाद्यान्नों की खरीद और ई-नीलामी के संबंध में की गई जांच में इस बात का खुलासा हुआ। सीबीआई ने आरोपियों पर जाल बिछाया और निजी व्यक्ति (रिश्वत देने वाले) और एफसीआई के प्रबंधक सहित दोनों आरोपियों को 2 रुपये की रिश्वत देते और स्वीकार करते हुए पकड़ा। सीबीआई ने चंडीगढ़, जीरकपुर और अमृतसर में आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली। आरोपियों को चंडीगढ़ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया। दो दिन की पुलिस हिरासत की समाप्ति के बाद दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।