मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अमेरिका से बेटे का शव लाने के लिए पिता की गुहार

07:58 AM Jan 04, 2025 IST

कैथल, 3 जनवरी (हप्र)
जिले के करोड़ा गांव के किसान धर्मवीर ने अमेरिका से अपने पुत्र का शव लाने के लिए सरकार, सांसद व विधायक से आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है। पिता धर्मवीर ने बताया कि उसके पास केवल एक एकड़ जमीन थी। इसको बेचकर उसका पुत्र संजू अमेरिका गया था। उसको अमेरिका गये हुए मात्र लगभग छह महीने हुए थे कि उसकी अमेरिका में ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह उसका इकलौता पुत्र था। उसकी एक बहन भी है जिसकी शादी हो चुकी है। अब उनके पास कमाने के लिये न तो कोई जमीन है और न ही आय का अन्य कोई साधन। वह अपना व अपनी पत्नी का गुजारा मुश्किल से कर पा रहा है। उसने बताया कि शव लाने में लाखों रुपये खर्चा आयेगा। इतनी अधिक राशि जुटाना उसके बस की बात नहीं है। उन्होंने हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री नायब सैनी, सांसद नवीन जिंदल, विधायक सतपाल जांबा से आर्थिक सहयोग करने की गुहार लगाई है। उसने सांसद व सरकार से यह भी गुहार लगाई है कि उसके शव को लाने के लिये एम्बेसी में कागज आदि भी तैयार करवाये जाये।

Advertisement

Advertisement