पिता ने सेना से ली सेवानिवृत्ति, बेटे ने नेवी में संभाला कैप्टन का पद
चरखी दादरी, 8 जून (निस)
ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि देश रक्षा के क्षेत्र से पिता सेवानिवृत हो और पुत्र उनकी रिटायरमेंट के तुरंत बाद ही राष्ट्र रक्षा के लिए चयनित होकर अपना पदभार संभाले। यह शानदार वाक्या दादरी के गांव नरसिंह वास में देखने को मिला। नेवी से बतौर कैप्टन की सेवाएं दे रहे सत्यनारायण शर्मा सेवानिवृत हुए तो उसी दौरान उनके पुत्र आशीष का बतौर लेफ्टिडेंट नेवी में चयन हुआ।
पिता की सेवानिवृति व बेटा की ज्वाइनिंग को लेकर गांंव में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान समारोह का आयोजन कर दोनों को सम्मानित किया गया। गांव नरसिंहवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि भाजपा नेता राजेश बंटी ने पिता-पुत्र को सम्मानित करते हुए कहा कि पिता के पद्चिन्हों पर बेटा ने भी परिवार की राष्ट्र रक्षा की सोच व परंपरा कायम की है।
इस अवसर पर रामौतार शर्मा, दयाचंद मास्टर, शेर सिंह, गोपीराम, पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण, सज्जन, पूर्व बीडीसी प्रीतम शर्मा, शिव कुमार, कुलदीप व चेतराम फौजी इत्यादि उपस्थित थे।