बाल यौन शोषण पिता को 25 साल की कठोर सजा
07:55 AM Dec 31, 2024 IST
Advertisement
हमीरपुर, 30 दिसंबर (निस)
जिले की विशेष अदालत ने एक ऐतिहासिक निर्णय सुनाते हुए बाल यौन शोषण से जुड़े एक मामले में आरोपी को 25 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी हमीरपुर जिला का निवासी है और पीड़िता का पिता था। उसे पॉक्सो एक्ट की धारा 6 और भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2) के तहत दोषी ठहराया गया। मामले की शिकायत पीड़ित नाबालिग की मां ने दर्ज करवाई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी स्वयं पीड़िता का पिता था और पेशे से ड्राइवर का काम करता था। कोर्ट ने आरोपी को 25 साल की सजा के साथ एक लाख का जुर्माना भी लगाया है। साथ ही, अदालत ने पीड़िता को 5 लाख का मुआवजा प्रदान किया है।
Advertisement
Advertisement