पिता ने बेटी व बेटे से बनाए अवैध संबंध, केस दर्ज
08:05 AM Jul 02, 2025 IST
रोहतक, 1 जुलाई (निस)
शहर में रिश्तों को तारतार करने का एक मामला सामने आया है, जहां एक पिता द्वारा अपनी सगी बेटी व बेटे के साथ अवैध संबंध बनाए। बेटी व बेटे ने जब इसका विरोध किया तो पिता ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बेटे की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार शिकायत में युवक ने कहा कि उसकी मां की मई में मौत हो गई थी और परिवार में वह, उसका पिता और उसकी बहन है। मां की मौत के बाद से ही पिता लगातार उसकी बहन व उसके साथ कई बार अवैध संबंध बना चुका है और मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दी जा रही है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Advertisement
Advertisement