मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रॉले की टक्कर से पिता की मौत, बेटा घायल

01:40 AM May 18, 2025 IST
अबोहर, 17 मई (निस)श्रीगंगानगर रोड़ स्थित गांव दौलतपुरा के निकट शनिवार अल सुबह एक तेजगति ट्राले की टक्कर से ट्रैक्टर सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका बेटा बुरी तरह से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा इतना भयानक था कि ट्राला काफी दूर तक ट्रैक्टर को घसीटते हुए ले गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि मृतक की पांच बेटियां हैं।

Advertisement

जीत नगर निवासी करीब 16 वर्षीय अजय कुमार ने बताया कि वह अपने पिता सतपाल के साथ आज सुबह अपने ट्रैक्टर ट्राली में तूडी भरकर श्रीगंगानगर जा रहे थे। सुबह करीब 4 बजे जब वे गांव दौलतपुरा स्थित गौशाला के निकट पहुंचे तो पीछे से आए एक तेजगति ट्राले के चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें वह और उसका पिता बुरी तरह से घायल हो गए।

घटना के बाद आसपास के लोगों व गौशाला के सेवादारों की मदद से एसएसएफ टीम ने तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसके पिता को मृत करार दे दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Father dies and son injuredtrolley collisionअबोहरट्रॉले की टक्करसड़क हादसा