कैंसर से पिता की मौत, करंट ने ली बेटे की जान
संगरूर, 12 मार्च (निस)
संगरूर जिले के गांव चूड़ल कलां में पिता-पुत्र की मौत से इलाके में शोक की लहर है। दोनों का अंतिम संस्कार एकसाथ किया गया। जानकारी के मुताबिक कैंसर से पीड़ित घर के बुजुर्ग की मौत हो गई। इसी बीच घर पर शोक मनाने आए लोगों के बैठने की व्यवस्था करते समय करंट लगने से बुजुर्ग के बेटे की भी मौत हो गई। चोटियां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया है। इसके बाद परिवार ने पिता-पुत्र का एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया।
मृतक के भाई जसपाल सिंह ने बताया कि सुखदेव सिंह पिछले कुछ समय से कैंसर से पीड़ित था और कल मंगलवार देर शाम को उनका निधन हो गया। उनके बेटे मेजर सिंह उन लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था कर रहे थे जो परिवार के साथ अपना दुख साझा करने आए थे। अचानक करंट लगने से उसकी मौत हो गई है। आज दोनों का अंतिम संस्कार गांव के समशान भूमि में
किया गया।