4 बच्चों को जहर देने के मामले में पिता गिरफ्तार
रोहतक (निस)
गांव कबुलपुर में चार बच्चों को मिठाई में जहर देने के आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उपचार के दौरान तीन बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि एक की हालत अभी भी गंभीर है। प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि पिता ने कर्ज से परेशान होकर बच्चों को जहर दिया था। उप पुलिस अधीक्षक विवेक कुंडू ने बताया कि 14 नवंबर को गांव कबुलपुर निवासी सुनील ने अपनी बेटी लिशिका (10), हीना (8), दीक्षा (7) और बेटा देव (1) को मिठाई में जहर मिलाकर दे दिया और मौके से फरार हो गया था। लिशिका, दीक्षा व देव की मौत हो गई थी। पुलिस ने सुमन की शिकायत पर उसके पति सुनील के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार किया। वह फर्नीचर का काम करता है और आरोपी पर काफी कर्ज भी बताया गया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।