बेटे को शरण देने के आरोप में पिता गिरफ्तार, भेजा जेल
नारनौंद , 26 नवंबर (निस)
एसआईटी टीम ने ब्लाइंड मर्डर के मामले में इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को शरण देने के आरोप में पुलिस ने उसके पिता को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसको कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है। गांव बुडाना में 6 नवंबर को जयवीर और 16 नवंबर को कृष्णा की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही अनूप ओर एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया था। जिसमें अनूप को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद सोमवार कोर्ट में पेश किया गया। उसकी रिमांड की मांग की गई तो कोर्ट ने दो दिन का और रिमांड दे दिया है।
आरोप है कि दोनों हत्या करने के बाद आरोपी युवक घर पर ही रहा और जो सबूत थे उनको नष्ट करता रहा। बेटे को छिपाने में उसके पिता का साधु राम का नाम सामने आया। अनूप की शर्ट जिस पर खून के छींटे लगे हुए थे। उसको खुर्द-बुर्द किया था। एसआईटी टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए साधु राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसको कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है। सीआईए टीम के इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी अनूप को कोर्ट में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।