मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ऑनर किलिंग के आरोप में पिता और चाचा गिरफ्तार

07:15 AM Dec 14, 2023 IST

संगरूर, 13 दिसंबर (निस)
खनौरी थाना क्षेत्र के एक गांव में ऑनर किलिंग के एक मामले में बच्ची को पंखे से लटकाने के आरोप में पिता और चाचा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। थाना खनौरी के एसएचओ रमनदीप सिंह को सूचना मिली कि गांव के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़की कथित तौर पर पास के गांव के एक लड़के से प्यार करती है। करीब 6 महीने पहले उसके परिवार को हरियाणा में भेज दिया गया था लेकिन लड़की ने वहां शादी करने से इनकार कर दिया और कथित प्रेमी से बात करती रही। गत 26 अक्तूबर को स्कूल टीचर ने लड़की के परिवार को बताया कि एक लड़का स्कूल के गेट के बाहर खड़ा है और लड़की भागना चाहती है। लड़की के परिवार ने इसे अपना अपमान माना। उसी दिन दोपहर के साथ लड़की के पिता ने अपने भाई के साथ मिलकर कथित तौर पर बेटी को पंखे से लटकाकर मार डाला और उसका अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस के मुताबिक जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ खनौरी थाने में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement