पंचायत में चाकू घोंप कर युवक की हत्या करने के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार
पानीपत, 10 जून (हप्र)
गांव छिछड़ाना में जमीन बंटवारे को लेकर चल रही पंचायत में चचेरे भाई की चाकू गोदकर हत्या करने व छोटे भाई को गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को सोमवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। एसपी भूपेंद्र सिंह ने सीआईए वन प्रभारी एसआई संदीप व उनकी टीम को आरोपियों की धरपकड़ की जिम्मेदारी सौंपी थी। सीआईए-1 ने सोमवार देर शाम दोनों को रिफाइनरी रोड पर फ्लाईओवर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। गांव छिछड़ाना निवासी रामचंद्र सिंह ने पुलिस शिकायत में कहा था कि उसने व छोटे भाई सुभाष ने करीब 35 साल पहले मिलकर 7 एकड़ जमीन खरीदी थी। बंटवारे में खरीदी हुई जमीन उसके हिस्से में आ गई थी और इतनी ही पुश्तैनी जमीन पर भाई सुभाष खेती करता है। खरीदी जमीन में भी सुभाष हिस्सा मांग रहा था। इसको लेकर रविवार को पंचायत हुई। जिसमें बेटे सुनील व अनिल के साथ अपना पक्ष रखा। तभी सुभाष व उसके लड़के जगपाल ने बेटे सुनील को पकड़ लिया और जगपाल ने सुनील के पेट में चाकू घोंप दिया। इसके बाद अनिल पर चाकू से वार किये। दोनों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद सुनील को मृत घोषित कर दिया और अनिल को भर्ती कर लिया। पंचायत में मौजूद लोगों ने आरोपी सुभाष व बेटे जगपाल उर्फ रिंकू को पकड़ने की कोशिश की तो चाकू दिखाकर दोनों फरार हो गए। एसआई संदीप ने बताया कि दोनों आरोपी घर से गाड़ी में उत्तराखंड में भाग गए थे। पुलिस ने दोनों को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।