मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों के करोड़ों लेकर फरार हुए पिता-पुत्र गिरफ्तार, 9 दिन के रिमांड पर

03:36 PM Jun 18, 2023 IST

रोहतक, 17 जून (निस)

Advertisement

महम के गांव बहलंभा से किसानों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हुए बाप व बेटों को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी करीब एक साल से अधिक समय से फरार चल रहे थे। मामले को लेकर एसआईटी भी गठित कर की गई थी और परिवेदना समिति की बैठक में भी उपमुख्यमंत्री के समक्ष ग्रामीणों ने मामला उठाया था। एसटीएफ की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, अदालत ने उन्हें नौ दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

पुलिस के अनुसार करीब एक साल पहले गांव बहलंभा निवासी व्यापारी सुरेश गांव के किसानों को कमेटी डालने व मोटे ब्याज पर करीब सौ करोड़ से अधिक की राशि लेकर रातों-रात गांव से लापता हो गया था। व्यापारी की तलाश को लेकर ग्रामीणों ने महम थाना में मामला दर्ज करवाया। एसपी ने जांच के लिए अलग से एसआईटी गठित की, लेकिन उनका कोई भी सुराग नहीं मिल रहा था। किसानों ने रुपयों की रिकवरी को लेकर कई बार प्रदर्शन भी किया और परिवेदना समिति की बैठक में भी मामला उठाया, लेकिन आरोपियों का कोई भी सुराग नहीं मिल रहा था। शनिवार को एसटीएफ को उस वक्त बडी कामयाबी मिली जब पुलिस ने व्यापारी को उसके दो बेटों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तीनों को थाने ले आई और उनसे पूछताछ के बाद में उन्हें पुलिस ने अदालत में पेश किया। अदालत ने तीनों आरोपियों को नौ दिन के रिमांड पर भेज दिया।

Advertisement

Advertisement