फतेहाबाद सर्दी की पहली धुंध और स्मॉग ने की विजिबिलिटी कम
फतेहाबाद, 12 नवंबर (हप्र)
फतेहाबाद में मंगलवार को शीत ऋतु का पहला कोहरा देखने को मिला। सुबह से ही घने कोहरे की चादर ने आसमान को ढके रखा, जिसका सीधा-सीधा असर मौसम पर भी देखने को मिल रहा है। हलकी ठंडक भी महसूस हो रही है। वहीं, भूना क्षेत्र में एक स्कूल वैन की चपेट में आने से बाइक सवार संजय (35) नामक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार किसान अब गेहूं की बिजाई की तैयारियों में जुटे हैं तो ऐसे में यह मौसम बिजाई के लिए एकदम माकूल माना जा रहा है। हालांकि एक दिन पहले तक आसमान में घनी स्मॉग छाई हुई थी। फॉग और स्मॉग मिश्रित मौसम बने रहने के चलते आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार बना हुआ है, जो कि सेहत के लिए काफी खराब स्थिति है। हालांकि धान की अधिकतर कटाई हो चुकी है, इसलिए अब फसली अवशेषों को जलाने की घटनाएं कम हो रही हैं, लेकिन साथ लगते पंजाब क्षेत्र से हवाओं के साथ पराली जलने से प्रदूषण फतेहाबाद जिले में ज्यादा देखने को मिल रहा है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विवि हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ के अनुसार 11 व 12 नवंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव बना, जिससे तापमान में गिरावट बनी हुई है।