For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Fatehabad Weather: मानसून से पहले मानसून जैसी बारिश, कई बिजली के खंभे गिरे, बिजली व जलापूर्ति प्रभावित

11:56 AM May 25, 2025 IST
fatehabad weather  मानसून से पहले मानसून जैसी बारिश  कई बिजली के खंभे गिरे  बिजली व जलापूर्ति प्रभावित
फतेहाबाद में आंधी तूफान से गिरे बिजली के पोल। हप्र
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 25 मई

Advertisement

Fatehabad Weather: जिले के कुलां में सबसे अधिक 52 एमएम बरसात दर्ज की गई। जबकि टोहाना में 39, फतेहाबाद में 33, भट्टूकलां में 28, जाखल में 24 एमएम बरसात हुई । जिले के भुना व रतिया कस्बे में मात्र 3 से 4 एम एम बरसात हुई।

बीती देर सायं बरसात से पहले आये तेज़ धूलभरे तूफान से जिले में अनेक स्थानों पर पेड़ और बिजली के पोल गिर गए और अनेक स्थानों पर बिजली सप्लाई की लाइन्स टूटकर गिर गई, जिस कारण आज सुबह तक बिजली सप्लाई सुचारू नही पाई। इसके चलते पेयजल आपूर्ति भी नहीं हो पा रही।

Advertisement

हालांकि देर रात से ही बिजली निगम के अधिकारी और कर्मचारी बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने में लग गए थे। वही गांव नंगल में 33केवी बिजली घर को जाने वाली बिजली लाइन के 6 पोल गिर जाने के कारण यहां से सप्लाई बाधित हो गई ।

टोहाना के गांव समैण के 220 केवी बिजली घर मे एलए ब्लास्ट होने से पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया। तेज़ आंधी ने जमकर कहर बरपाया, गांव गोरखपुर में लाखों रुपए कीमत से बना 11 मंजिला पक्षियों का रैन बसेरा भरभरा कर गिर गया। इस घटना से पक्षी घर में आश्रय लिए हुए अनेक पक्षियों की मौत होने का समाचार है। बरसात से निचले इलाको में पानी भर गया।

Advertisement
Tags :
Advertisement