Fatehabad News: टोहाना में नशा तस्करी में महिला गिरफ्तार, हेरोइन भी हुई बरामद
मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 6 जुलाई
Fatehabad News: पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के दिशा-निर्देशानुसार चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत सदर टोहाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नशा तस्करी की आरोपी एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने महिला से 15 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
थाना सदर टोहाना प्रभारी शादी राम ने बताया कि थाना क्षेत्र की कुला पुलिस चौकी के प्रभारी दलबीर सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गांव नन्हेड़ी निवासी महिला हेरोइन तस्करी का काम करती है और आज गांव नन्हेड़ी बस अड्डे के पास मादक पदार्थों की सप्लाई के इरादे से मौजूद है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दबिश दी और उक्त महिला को मौके से काबू किया। उसकी तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 15 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी कीमत बाजार में लाखों रुपये बताई जा रही है।
आरोपी महिला के खिलाफ थाना सदर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।