For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Fatehabad News: 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल नहीं होंगे ये संगठन, बताई वजह

03:33 PM Jul 07, 2025 IST
fatehabad news  9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल नहीं होंगे ये संगठन  बताई वजह
फोटो हप्र
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 7 जुलाई

Advertisement

Fatehabad News: प्राथमिक शिक्षक, स्कूल लैक्चरर, मास्टर वर्ग और डेमोक्रेटिक टीचरों ने 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। उक्त निर्णय फतेहाबाद में हुई राजकीय प्राथमिक शिक्षक हरियाणा संबंधित अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन, हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन तथा हरियाणा डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया।

बैठक में चारों संगठनों ने 9 जुलाई को वामदलों के द्वारा प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल में शामिल न होने का निर्णय लिया है। शिक्षक तालमेल कमेटी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि वे इस हड़ताल में भाग नहीं लेंगे।

Advertisement

शिक्षक तालमेल कमेटी के सदस्यों का कहना है कि वैसे तो यह हड़ताल निजीकरण के विरोध में और पुरानी पेंशन को लागू करवाने के लिए की जा रही है लेकिन हड़ताल का आह्वान करने वालों का दोहरा चरित्र है। क्योंकि उनकी सत्ता वाले राज्यों में निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। पुरानी पेंशन लागू नहीं की जा रही और शिक्षक हितों को दरकिनार किया जा रहा है, इसलिए चारों शिक्षक संगठनों से जुड़े हुए शिक्षकों ने इस हड़ताल में शामिल न होने का निर्णय लिया है।

मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि शिक्षकों की तबादला नीति को लेकर निदेशक से जो बैठक हुई थी और जो सहमति बनी थी, अगर उसे अमल में नहीं लाया गया और विभाग ने अपनी मर्जी से तबादला नीति थोंपने की कोशिश की तो सभी शिक्षक संगठन एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे तथा तथा आम तबादले शिक्षकों के हित में करवाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे और शिक्षक हितों के लिए कार्य करते रहेंगे।

शिक्षक तालमेल समिति की इस बैठक में डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष धर्मेन्द्र ढांडा, जिला प्रधान विष्णु दत्त, सचिव विनोद बुढ़ाना, सदस्य सतीश बाटू व अंकुश गोयल, हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन से जिला प्रधान कुलदीप शर्मा एवं सचिव अमित पूनिया, मास्टर वर्ग एसोसिएशन के जिला प्रधान राकेश रेलहन, जिला महासचिव नरेश कुमार तथा प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के राज्य चेयरमैन देवेंद्र दहिया, जिला प्रधान विकास टुटेजा, जिला महासचिव योगेंद्र वर्मा, जिला उप प्रधान राकेश मदान तथा जिला कोषाध्यक्ष पवन चमारखेड़ा सहित विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Advertisement
Tags :
Advertisement