मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Fatehabad News: दूसरे का बैंक खाता खुलवाकर लाखों की ट्रांजेक्शन करवाने वाला काबू

03:00 PM May 26, 2025 IST

फतेहाबाद, 26 मई (हप्र)

Advertisement

Fatehabad News: साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने एक युवक को एफआईआर दर्ज होने के कुछ ही घंटों में काबू कर लिया है। पकड़े गए युवक पर आरोप है कि उसने दूसरे के बैंक खाते से काफी ट्रांजेक्शन की है। पकड़े गए युवक की पहचान विक्रम सिंह निवासी शास्त्री नगर फतेहाबाद के रूप में हुई है।

साइबर थाना फतेहाबाद प्रभारी इंस्पैक्टर सतीश ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 25 मई को कोमल कुमार निवासी खान मोहम्मद की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार विक्रम सिंह निवासी शास्त्री नगर हाल किरायेदार रानी बाजार, बीकानेर, राजस्थान उसको पारिवारिक तौर 7 सालों से जानता है।

Advertisement

नवंबर-दिसम्बर 2023 में विक्रम ने उसे बताया कि लाजपत नगर फतेहाबाद का सुमित उसका दोस्त है और ऑनलाइन मोबाइल खरीदने-बेचने का काम करता है।उसका काम काफी अच्छा चल रहा है। वह उसे उसके पास काम पर लगवा सकता है। विक्रम ने उससे कहा कि अगर उसने सुमित के साथ ऑनलाइन काम करना है तो उसे अपने नाम पर एक खाता खुलवाना पड़ेगा। जिस पर 4 दिसंबर 2023 को विक्रम उसे अपने साथ इंडसइंड बैंक में ले गया और वहां उसका खाता खुलवा दिया। इस खाते में उसने किसी और व्यक्ति का मोबाइल नंबर लिंक करवा दिया और बैंक खाता की किट भी अपने पास रख ली।

कोमल ने आरोप लगाया कि इसके बाद विक्रम ने ना तो उसे सुमित से कोई ऑनलाइन काम दिलवाया और न ही उसके बैंक खाते की किट उसे वापस की। बैंक किट मांगने पर हर बार वह टाल-मटोल करता रहा। जब उसे विक्रम व सुमित पर साइबर फ्रॉड का शक हुआ तो उसने बैंक जाकर पता किया तो उसे जानकारी मिली कि उसके बैंक खाते से बड़ी अमाउंट में ट्रांजेक्शन की गई है, जिसके बारे उसे कोई जानकारी नहीं है। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी बारे केस दर्ज किया तथा विक्रम को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
Fatehabad news