मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Fatehabad News: भट्टू में लापता युवक का शव रेलवे स्टेशन के पास मिला, हाथ पर थे सिरिंज के निशान

02:53 PM Mar 31, 2025 IST

फतेहाबाद, 31मार्च (हप्र)

Advertisement

Fatehabad News: बीते दो दिनों से भट्टू से लापता युवक का शव सोमवार सुबह भट्टू रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान 27 वर्षीय सुनील पुत्र राम प्रताप निवासी भट्टू के रूप में हुई है, जो मजदूरी करता था।

जानकारी के अनुसार, सुनील के पिता का इलाज अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। दो दिन पहले सुनील अपनी बहन से टिफिन लेकर पिता को खाना देने निकला था, लेकिन अस्पताल नहीं पहुंचा। जब परिजनों ने उसे संपर्क किया तो मोबाइल नंबर बंद मिला। इसके बाद परिजनों ने भट्टू पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

Advertisement

पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवक की तलाश की तो उसका शव भट्टू रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में मिला। पुलिस को मौके से नशे की गोलियां और इंजेक्शन भी बरामद किए हैं। मृतक के दोनों हाथों पर नशे के इंजेक्शन के नए और पुराने निशान भी पाए गए, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत नशे के कारण हुई होगी।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर इतफाकिया कार्रवाई करके परिजनों को सौंप दिया है।

Advertisement
Tags :
Fatehabad newsharyana newsHindi Newsफतेहाबाद समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार