मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Fatehabad News:  निजी फार्म हाउस में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा, 13 गिरफ्तार

01:13 PM Jul 09, 2025 IST
फतेहाबाद में फॉर्म हाउस पर पकड़े जुआ खेलने के आरोपी। हप्र

मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 9 जुलाई

Advertisement

Fatehabad News: अपराध और असामाजिक गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अपराध मुक्त अभियान के तहत सीआईए फतेहाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम ने एक निजी फार्म हाउस में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर 13 आरोपियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 90,500 रूपये की जुआ राशि, ताश की गड्डियाँ और अन्य सामग्री बरामद की गई है।

सीआईए प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि उपनिरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में सीआईए फतेहाबाद की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सोत्र भट्टू के नजदीक स्थित एक फार्म हाउस मे छापा मारा।

Advertisement

मौके से नरेन्द्र, विनोद कुमार, रवि कुमार, श्रवण, बिट्टू, हेमराज, कुलदीप सिंह, देशराज, राखा, राम, जज सिंह, राज कुमार, सतीश कुमार एवं राकेश कुमार को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। इनसे 90हज़ार पांच सौ रुपए की जुआ राशि, ताश की गड्डियाँ और अन्य जुए से संबंधित सामग्री बरामद की गई। पता चला है कि फार्म हाउस मालिक ही जुआ खिलाता था।

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर फतेहाबाद में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।थाने में ही सभी को पुलिस जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

Advertisement
Tags :
Fatehabad news