मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Fatehabad News: चिटफंड कंपनी बनाकर 80 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपी की लाखों की संपत्ति जब्त

02:10 PM May 15, 2025 IST

मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद,15 मई

Advertisement

Fatehabad News: आर्थिक अपराध शाखा ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी डॉ. सुखदेव सिंह की लाखों रुपये की संपत्ति जब्त की है। पुलिस ने आरोपी के सात दिन के रिमांड के दौरान 12 लाख 60 हजार के सोने के जेवर, एक एप्पल लैपटॉप, एक सैमसंग टैब, एक आईफोन तथा 50हजार की नकदी बरामद की है।

इस संदर्भ में थाना सदर रतिया में 16 अप्रैल को सहनाल निवासी अमरीक सिंह की शिकायत पर सुखदेव सिंह सहित 14 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार, सहनाल गांव निवासी डॉ. सुखदेव सिंह ने अपने पिता के नाम पर शीशपाल फ्रंटलाइन कंसल्टेंसी एंड सर्विसेज प्रा. लि. नामक कंपनी बनाकर लोगों को एक माह में पैसे दोगुने करने का झांसा देकर उनसे निवेश करवाया और धोखाधड़ी की। उसने करीब 25एजेंट बना रखे थे।

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में 5 मई को दो आरोपियो बलिन्दर कुमार उर्फ बीनू तथा जसवंत सिंह उर्फ शीरा निवासी सहनाल को गिरफ्तार किया था । तथा इस मामले में मुख्य आरोपी डॉ. सुखदेव सिंह को 8मई को गिरफ्तार करके अदालत से सात दिन के रिमांड पर लिया था।

पुलिस कप्तान सिद्धांत जैन ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने शीशपाल फ्रंटलाइन कंसल्टेंसी के माध्यम से करीब 2934 लोगों की आईडी बनवाकर लगभग 80 करोड़ की धोखाधड़ी की है। वह प्रत्येक आईडी पर 5 हजार से एक लाख तक वसूल करता था। अब तक की जांच में आर्थिक अपराध शाखा आरोपी की लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त कर चुकी है। मामले में आगे की कार्रवाई प्रगति पर है।

Advertisement
Tags :
Fatehabad news