For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Fatehabad News: सवा महीने बाद मर्डर का आरोपी गिरफ्तार, लाठियों से पीट-पीटकर की थी हत्या

02:36 PM Mar 25, 2025 IST
fatehabad news  सवा महीने बाद मर्डर का आरोपी गिरफ्तार  लाठियों से पीट पीटकर की थी हत्या
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

फतेहाबाद, 25 मार्च (हप्र)

Advertisement

Fatehabad News: भूना पुलिस ने गांव चंद्रावल में एक व्यक्ति की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान वीरभान उर्फ टिंडा पुत्र रामपाल निवासी भूना के रूप में हुई है।

थाना भूना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप ने बताया कि 18 फरवरी को आदित्य पुत्र रतन सिंह निवासी चंद्रावल की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

Advertisement

शिकायतकर्ता आदित्य के अनुसार मृतक राजकुमार उसकी चाची के मायके चले जाने के बाद गांव में अकेला रहता था।घटना वाले दिन जब वह खेत में था, तो पड़ोसी ने सूचना दी कि उसके चाचा को गंभीर चोटें मारी गई हैं। जब वह घर पहुंचा, तो राजकुमार लहूलुहान हालत में पड़ा था, और पड़ोसी वीरभान मौके से भाग निकला। तुरंत उसे फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आरोपी और उसकी मां पर हत्या का आरोप

आदित्य ने पुलिस को बताया कि वीरभान और उसकी मां धर्मो देवी ने मिलकर लाठियों से पीट-पीटकर उसके चाचा की हत्या कर दी। इस बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

बिजली घर भूना के पास से गिरफ्तार

भूना पुलिस ने मामले की जांच के दौरान एसआई संदीप कुमार के नेतृत्व में वीरभान को बिजली घर भूना के पास से गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

पुलिस ने दो युवकों को दबोचकर एक किलो से अधिक गांजा व नगदी बरामद की

फतेहाबाद पुलिस ने लाल बत्ती चौक के पास से दो युवकों को गिरफ्तार करके उनसे गांजा बरामद किया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो फतेहाबाद की टीम एएसआई महेश कुमार के नेतृत्व में नशा तस्करों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी कि टीम को लाल बत्ती चौक पर दो युवक खड़े दिखाई दिए।

दोनों युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और एकदम वापस मुडक़र भट्टू रोड की तरफ जाने लगा। उनके हाथ में एक पॉलीथीन लिफाफा भी था।

पुलिस कर्मचारियों ने शक के आधार पर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम दलबीर पुत्र मनोहर लाल निवासी अग्रोहा मोड जिला हिसार व दीपक कुमार उर्फ दीपू दहिया निवासी अशोक नगर फतेहाबाद बताया।

पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास से 16420 रुपये तथा एक किलो 386 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement