For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Fatehabad News: फतेहाबाद में गेहूं के खेतों में लगी भीषण आग, 15 एकड़ में फसल जलकर राख

02:40 PM Apr 16, 2025 IST
fatehabad news  फतेहाबाद में गेहूं के खेतों में लगी भीषण आग  15 एकड़ में फसल जलकर राख
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 16 अप्रैल

Advertisement

Fatehabad News: फतेहाबाद के साथ लगते गांव बोसवाली की ढाणी रूपनगर में गेहूं के खेतों में भयंकर आग लग गई। आग तेजी से फैलते हुए करीब 15 एकड़ क्षेत्र में फैल गई और काटने के लिए तैयार गेहूं की फसल राख हो गई। आग साथ लगती ढाणी की तरफ बढऩे लगी तो हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों ने अपने स्तर पर पेड़ों की टहनियों और हैरो चलाकर आगे आगे खेत खाली किए, साथ ही पंप सेट मंगवाकर पानी की बौछारों से कुछ हद तक आग को आबादी की तरफ बढऩे से रोका। मौके पर फायरब्रिगेड की गाडिय़ों ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।

Advertisement

गनीमत रही कि कड़ी मशक्कत से आग को आबादी तक नहीं पहुंचने दिया, हालांकि आग की लपटें घरों के बिल्कुल पीछे तक पहुंच चुकी थीं। उधर दूसरी तरफ बनी सड़क ने आग को दूसरी ओर जाने से रोक दिया, नहीं तो आग दूसरी ओर की सैकड़ों एकड़ फसल को अपनी चपेट में ले सकती थी। आग से 15 एकड़ में गेहूं व कुछ क्षेत्र में तूड़ी जल गई।

किसान पुरुषोत्तम, हंसराज, रोशन, रणजीत व उसके पड़ोसी किसानों के खेतों में आज सुबह 10 बजे अचानक आग लग गई। गेहूं की पकी हुई फसल होने के कारण आग तेजी से बढऩे लगी। हवा के कारण आग को किसान रोक नहीं पाए। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर कर्मचारी आए।

किसानों का कहना है कि लाइट कट होने के चलते यह नहीं कह सकते कि शार्ट सर्किट से आग लगी है, हालांकि असली कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणोंं ने बताया कि आग रूप नगर ढाणी के बिल्कुल बाहरी खेतों में लगी, जिस कारण आग की लपटें तेजी से घरों की तरफ बढऩे लगी। जिस पर काफी संख्या में किसान व ग्रामीण ट्रैक्टर, हैरो, पंप सेट आदि लेकर मौके पर पहुंच गए और आग को बुझाने में जुट गए। इतने में एक के बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाडिय़ां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू किया। घंटे भर की मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया।

Advertisement
Advertisement