For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Fatehabad News: शराब के नशे में स्कूल बस चलाना पड़ा भारी, बस जब्त, ड्राइवर हिरासत में

02:36 PM Jul 11, 2025 IST
fatehabad news  शराब के नशे में स्कूल बस चलाना पड़ा भारी  बस जब्त  ड्राइवर हिरासत में
फतेहाबाद में स्कूल बस के साथ ड्राइवर। हप्र
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 11 जुलाई

Advertisement

Fatehabad News: जिले में बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए शहर पुलिस व यातायात विभाग ने शराब पीकर स्कूल बस चलाने की गंभीर लापरवाही पर तत्काल सख्त कार्रवाई की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बस चालक को डिटेन किया और उसके विरुद्ध ड्रंक एंड ड्राइविंग का चालान काटा। साथ ही, संबंधित स्कूल बस को इम्पाउंड कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि "बच्चों की जान से कोई भी खिलवाड़ किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा।" मौके पर पहुंची थाना शहर प्रभारी सुरेन्द्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चालक संदीप कुमार निवासी चबला मोरी फतेहाबाद की जांच की तो उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। इसके बाद आरोपी चालक को धारा 172(2), बीएनएसएस के तहत हिरासत में लिया गया तथा ड्रंक एंड ड्राइविंग अधिनियम के अंतर्गत चालान जारी किया गया।

Advertisement

बस को मौके पर ही इम्पाउंड कर दिया गया है और हिसार के निजी स्कूल सेंट जोसेफ इंटरनेशनल के प्रशासन को भी नोटिस जारी किया गया है। पुलिस विभाग ने स्कूल प्रबंधनों, अभिभावकों और आमजन से अपील की है कि वे इस प्रकार की किसी भी लापरवाही की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Advertisement
Tags :
Advertisement