मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Fatehabad News : जिला बार एसोसिएशन के दिनेश गेरा ने प्रधान पद हासिल की जीत, पुनीत भूटानी बने सचिव

06:56 PM Feb 28, 2025 IST
फतेहाबाद जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में विजेता अपने समर्थकों के साथ हप्र।

फतेहाबाद, 28फरवरी (हप्र)।
जिला बार एसोसिएशन फतेहाबाद के चुनाव में प्रधान पद पर दिनेश गेरा ने जीत हासिल की। उन्होंने 331 मत हासिल करके अपने निकटतम प्रत्याशी सुभाष जांगू को 114 मतों से हराया, जबकि तीसरे प्रत्याशी शशी बाला को मात्र 36 वोट मिले।

Advertisement

सचिव पद के लिए पुनीत भूटानी ने टोटल डाले गए 589 मतों में से 409 मत हासिल करके सुग्रीव गोदारा को 238 मतों से हराया। बता दें कि, पहले ही सतेंद्र बिश्नोई को उपप्रधान, सहसचिव शम्मी कुमार, वित सचिव संदीप श्योराण और पुस्तकालय प्रभारी के लिए सुनील कुमार को निर्विरोध चुना जा चुका था। प्रधान व सचिव पद के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ था।

जिला बार एसोसिएशन में कुल 636 मतदाता हैं। इसमें 589 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारी राकेश गर्ग व सदस्य आरएस चतरथ, कमलेश वशिष्ठ, प्रेम परमजीत कौर, राजेश गांधी व अनुज आनंद ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsDinesh GeraDistrict Bar Association Fatehabadharyana newsHindi Newslatest newsShashi BalaSubhash Janguदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज